Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

जदयू के खुला अधिवेशन में बोले सीएम नीतीश- बीजेपी का हाल ऐसा होगा जो हर कोई देखेगा

पटना : जदयू के खुला अधिवेशन में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया है उन सबका जवाब मिलेगा. इनका तो ऐसा हाल होगा जो हर कोई देखेगा. इस पता 2024 में चल जाएगा. आज हम जहां हैं बेहतर तरीके से काम हो रहा है. उसमें ललन सिंह और बिजेंद्र यादव का योगदान बहुत बड़ा है. आज महागठबंधन एक हुआ है. सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं.

cm nitish kumar1 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो लगे नारे

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू का खुला अधिवेशन का आयोजन हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, महासचिव केसी त्यागी, मंत्री बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा मौजूद है. नीतीश कुमार अधिवेशन में जैसे ही पहुंचे लोगों ने जमकर नारे लगाना शुरू कर दिया. लोगों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारे लगाये.

cm nitish kumar12 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

पार्टी में नए लोगों को मिलेगा मौका

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी में नए लोगों को मौका दीजिए. विभिन्न राज्यों के लोगों को मौका दीजिए. ये अधिवेशन हमारी पार्टी के नीति का अंग है.

जदयू के खुला अधिवेशन: दिल्ली वालों का प्रेस पर कब्ज़ा

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली वाले लोगों प्रेस पर कब्ज़ा कर लिया है. उनको लिखने व बोलने कहां देता है. प्रेस वालों का तो विचार बहुत अच्छा होता है. बिहार में काम हुआ है और हो रहा है. गरीब व महादलित के लिए भी काम हुआ. पढ़ाई के लिए भी उचित व्यवस्था की गई. जनसंख्या नियंत्रण तभी होगा जब महिलाओं को शिक्षा मिलेगी. इसलिए हम महिलाओं को शिक्षा दे रहें हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe