नीतीश कुमार के गांव में बिकती है शराब, आरसीपी सिंह ने लगाया बड़ा आरोप

नालंदा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में शराब बिकती है. यह आरोप जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लगाया है. इस दौरान उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी आड़े हाथों लिया. आरसीपी सिंह ने एक बार फिर से शराबबंदी हटाने की मांग दोहराते हुए कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी नहीं हटी तो सरकार डूब जायेगी.

नालंदा के कई इलाकों में किया भ्रमण

दरअसल नालंदा के कई इलाकों में आरसीपी सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखी गई और लोगों से मिलते हुए भी दिखे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा.

rcp singh1 1 22Scope News

2024 में जदयू का होगा सुफड़ा साफ

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं हटायी गई तो इस सरकार को ले डूबेगी. उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव में ही शराब बिकती है. फिर भी कहते हैं कि शराबबंदी सफल है. उन्होंने यह भी कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जितना भी दावा कर लें उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में एक भी सीट नहीं जीतेगी. उन्होंने स्पस्ट कहा कि 2024 में जदयू का सुफड़ा साफ हो जायेगा.

नीतीश कुमार के गांव : आरसीपी ने जदयू को बताया था डूबता हुआ जहाज

बता दें कि जब से आरसीपी सिंह का जदयू से नाता टूटा है तब से लगातार सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह पर हमलावर हैं. कुछ महीने पहले आरसीपी सिंह ने जदयू को एक डूबता हुआ जहाज भी बताया था. साथ ही कहा जो भी कार्यकर्ता जदयू को छोड़ना चाहते हैं वह इस डूबते हुए जहाज को छोड़ सकते हैं. उस समय उन्होंने कहा था मेरी छवि को खराब करनी की साजिश रची जा रही है. मेरे खिलाफ कई अनर्गल आरोप भी लगाए जा रहे हैं. फिलहार आरसीपी सिंह ना ही किसी दल में शामिल हुए हैं ना किसी पार्टी की घोषणा की है. लेकिन वे लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी समस्या भी सून रहे हैं.

रिपोर्ट: रजनीश

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img