PALAMU: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित
संसद भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर
पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से जुड़ी विषयों पर चर्चा की.
सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा जाड़े के मौसम में कोहरे का
बहाना बनाकर वर्षों से हटिया-आनंद विहार अप/डाउन
झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया जाता है.


इस वर्ष भी रेलवे ने कोहरे का बहाना बनाकर 1 दिसम्बर 2022
से 28 फरवरी 2023 तक उक्त ट्रेन का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीपीटीएम की ओर से 11 नवंबर को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. बता दें कि ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा पलामू संसदीय क्षेत्र के पलामू और गढवा के लोगों को मिलता है.
राजधानी से जुड़ने का साधन हो जाता है समाप्त- सांसद
सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि दिल्ली में उच्चतर चिकित्सा संस्थान में इलाज के लिए आने जाने के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सर्वाेत्तम साधन है. इसके अलावा लातेहार जिला और पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र जिले के लोगों की दिल्ली तक की यात्रा के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी है. पलामू, गढ़वा, लातेहार (झारखंड) और सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं. इस ट्रेन के परिचालन के बंद होने से इन क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है.
तीन महीने के लिए ट्रेन रद्द करना उचित नहीं- सांसद
उन्होंने बताया कि इन जिलों के छात्र/छात्राओं, व्यवसायियों और मरीजों के आवागमन के साधन को बढ़ाने के बजाय तीन महीने के लिए कम करना उचित नहीं है. कोहरे का बहाना बनाकर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का तीन महीने तक परिचालन रद्द करने की परंपरा नहीं टूट रही और इस बार भी परिचालन रद्द करने का परंपरागत निर्णय जारी कर दिया गया है. उक्त आदेश को रद्द करते हुए झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन करने की मांग की.
- Sarath: अजय नदी पुल के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने तैयारी का लिया जायजा
- 11 हजार वोल्ट के झूलते तार ने ली मजदूर की जान, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश
Highlights