Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

लाशों के ढेर पर राजनीति कर रहे नीतीश,बर्खास्त हो सरकार- विजय

PM और CM का सपना लेकर बिहार को रसातल में पहुंचा रहे नीतीश-तेजस्वी

PATNA: जंगलराज को जनताराज बताकर लोगों की लाशें बिछा रही है नीतीश सरकार, बिहार में तेजस्वी और नीतीश की सरकार ने पूरी तरह अराजकता फैला रखा है, इसके लिए राज्यपाल से मिलकर हस्तक्षेप कर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल साढ़े 12 बजे राज्यपाल से मिलने जाएगा. यह बातें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कही.

विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा.

छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर लौटे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मीडिया को बताया कि अब तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लेकिन सरकार आंकड़ा छुपा रही है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराबबंदी के नाम पर निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर रखा है और शराब के कारोबारियों पर विशेष कृपा रहती है. नीतीश के कल के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने मांग की है कि जितने भी पीने वाले लोग जेल में बंद हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाए.

विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गई लोगों की जान


नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जब नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय है इसलिये वो ये कहकर बच नहीं सकते कि जो पियेगा वो मरेगा. प्रशासन पूरी तरह से शराबबंदी को रोकने में विफल है, शराब बाहर से आता है, पुलिस शराब बनाने वालों को संरक्षित करती है. इसलिए नीतीश कुमार जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दे दें.

100 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका


छपरा से लौटे नेता प्रतिपक्ष विजय ने कहा है कि लोगों ने आशंका जताई है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार ने आंकड़ों को कम करने के लिए पोस्टमॉर्टम कराए बगैर ही अंतिम संस्कार करा दिया. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण इतनी लोगों की मौत हुई है. 50 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती थी अगर प्रशासन उन्हें समय पर स्वास्थ्य केंद्र ले जाता और उनका इलाज शुरु होता. विजय सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट: प्रणव

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe