रांची : साहिबगंज की घटना- साहिबगंज में जनजातीय समाज की युवती रबिता पहाड़िया की निर्मम हत्या
की घटना पर लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अब राज्य की जनता भगवान भरोसे है.
ये घटना बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक है. हमने पुलिस प्रशासन से कहा कि इस घटना की तह तक जांच करे
और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि हमने समाज के लोगों को भी हिदायत दी है कि आप भी
उस समाज के लोग हो, आपकी भी जिम्मेदारी बनती है. समाज में कोई एक व्यक्ति इस तरह की गलती करता
है तो वही विकराल रूप ले लेता है. इसलिए समाज को भी देखना चाहिए. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए.
अगर ऐसी होती है तो समाज में भी दर्द होता है.
…भुगतना तो समाज को ही पड़ता है
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो गरीब है, बेबसी है, जिसके मुंह में आवाज नहीं है उसके
साथ तुम कुछ भी कर लोगे?
इस तरह से समाज या राज्य नहीं चलता है. पुराने सदियों से हमलोग एकसाथ रहते आये हैं.
उस दौर में बहुत अच्छा वातावरण था. लेकिन आज बिगड़ता जा रहा है.
खामियाजा तो समाज को ही भुगतना होगा.
इस तरह की घटना न घटे इसके लिए सरकार को भी देखनी चाहिए.

कई बार सरकार को दिखाया आईना
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जिस आदिवासी, आदिम जनजाति को बचाने के लिए सरकार अपनी तरफ से
जो कार्य कर रही वो सब अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. हम तो सरकार में हैं और समय-समय
पर आईना भी दिखाते रहे हैं.
अब कितना हम करेंगे. डंडा लेकर लड़ें.
साहिबगंज की घटना: लगातार कम हो रही है आदिवासियों की संख्या
आदिवासियों की संख्या राज्य में लगातार कम हो रही है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सरकार भगवान भरोसे है.
जहां पेसा एक्ट लागू नहीं हुआ है वहां लोग दूसरे धर्म में जाकर जिला पार्षद बन गये हैं.
बहुत जगहों पर दूसरे धर्म के लोग आदिवासी के साथ शादी कर मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद,
जिला परिषद बन जाते हैं. अभी भी साहिबगंज जिला में हो रहा है.
ये सब तो हमलोग आंख से देख रहे हैं. इसको सरकार भी देख रही है. मेरा तो मानना है कि जो
लोग दूसरे धर्म में जाकर शादी करते हैं उसका सारा स्टेटस खत्म हो जाय और सरकार का एक
भी सुविधा उसको न मिले.
Highlights