बेगूसराय: भीषण बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने से राज्य के कई जिले प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां बाढ़ प्रभावित इलाके में भी बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं। नाव से स्कूल जाते वक्त बच्चों की एक नाव नदी में पलट गई जिसमें करीब दो दर्जन के आसपास बच्चे सवार थे। हालांकि नाव पलटने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया।
मामला बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के मखवा स्थित बैंती नदी की है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हाहाकार मच गई लेकिन सभी बच्चे के सुरक्षित होने की पुष्टि होने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि बैंती नदी में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। नाव में सवार हो कर करीब दो दर्जन बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे थे तभी नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं स्थानीय लोग घबरा तो जरूर गए लेकिन आनन फानन में नदी में कूद गए और बच्चों को बचा लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार के साथ एरियल सर्वे कर लौटे मंत्री विजय चौधरी, कहा- लोगों को हवाई मार्ग से की जाएगी सहायता…
School School School
School