पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां राजीव नगर इलाके में खुला नाला इलाके के लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। आए दिन इस नाले में गाड़ियां गिर रही है और लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आज एक बार फिर से इस इलाके के जयप्रकाश नगर में एक कार खुले नाले में लुढ़क गई। हालांकि इस दौरान कार सवार बाल बाल बच गए। मौके पर अफरा-तफरी माहौल हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरीके से कार सवार लोगों को वहां से हटाया गया।
फिलहाल कार को कर को वहां से निकाल लिया गया है। राजीव नगर का खुला नाला लोगों के लिए अभिशाप है कई बार इसमें गिरकर लोगों की मौत तक हो गई है। लेकिन न तो प्रशासन सुध ले रहा है और नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई चिंता है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट