Sunday, July 27, 2025

Related Posts

सीमांचल में रह रहे कई लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला आया सामने

दरभंगा : बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) का काम चल रहा है। इस सब के बीच सीमांचल में रह रहे कई लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज के जरिए खुद को बचाने का मामला उजागर हुआ है। दरभंगा बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने ऐसे कई दस्तावेज दिखाए जो बिल्कुल ओरिजिनल दस्तावेज दिख रही है। जिस पर अधिकारियों के हस्ताक्षर एवं मोहर लगे हुए हैं। लेकिन जब इसे ऑनलाइन सर्च किया जा रहा है तो यह दस्तावेज किसी और के नाम आ रहे हैं। ऐसे में दरभंगा बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने ऐसे दस्तावेजो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

सीमांचल में रह रहे कई लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला आया सामने

सीमांचल में 40 फीसदी लोग रह रहे हैं लेकिन वहां 125 प्रतिशत दस्तावेज कैसे बन गया – बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता

उन्होंने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव से पूछा कि सीमांचल में 40 फीसदी लोग रह रहे हैं लेकिन वहां 125 प्रतिशत दस्तावेज कैसे बन गया। उन्होंने आरोप लगाया की इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिहार में रह रहे घुसपैठियों ने बड़े पैमाने पर अपने दस्तावेज तैयार कर लिए हैं। राहुल एवं तेजस्वी ऐसे घुसपैठीयों को संरक्षण देने के लिए गलत बयानी कर रहे हैं। इस बाबत बीजेपी के पूर्व महामंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं जो आज के समय बिहार में घुसपैठिए बने हुए हैं। उनके संरक्षण के रूप में इंडिया ठगबंधन तेजस्वी एवं राहुल से कहना चाह रहा हूं कि अभी एसआईआर का जो काम चल रहा है। पहचान पत्र के शुद्धिकरण का जो काम चल रहा है उसके विपक्ष के रूप में, उसके संरक्षक के रूप में जो भाषण दे रहे हैं कि यह गलत हो रहा है।

‘आबादी 40 फीसदी है, वहां 120-125 प्रतिशत जनसंख्या का पहचान पत्र कैसे बन गया’

बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि सीमांचल की जो बात करते हैं। आज में साक्ष्य के साथ में उनसे पूछना चाहता हूं कि आप बता दीजिए कि जहां की आबादी 40 फीसदी है, वहां 120-125 प्रतिशत जनसंख्या का पहचान पत्र कैसे बन गया। मैं उन विपक्ष के लोगों को यह साक्ष्य दिखाना चाहूंगा, यह रैयत्ती खतियान है। यह पूर्णिया जिले का है इस पर नाम अंकित है बड़कू ,जाती संथान है, जबकि गूगल पर आप इसे सर्च करेंगे तो यह नाम बदलकर लक्ष्मी नाथ तिवारी आ जाएगा। ऐसे वे लोग फर्जी कागजात बनाकर ले जाते हैं। इस आधार पर आवासीय, आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र बना लेते हैं। जिस आधार पर उन्हें नागरिकता मिल जाती है। यह लोग बांग्लादेश से असाम और बंगाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ कर रहे हैं।

मिथिला में यह पुराना सर्वे ऑफिस है जहां बंदोबस्त कार्यालय चल रहा है

वहीं मिथिला में यह पुराना सर्वे ऑफिस है जहां बंदोबस्त कार्यालय चल रहा है। कुछ जिलों के पेपर रखा है। वैसे सर्वे ऑफिस यहां बंद हो चुका है। उसी के अगल-बगल में यह फर्जी धंधा चल रहा है। ऐसे हमारे पास कई साक्ष्य है जिसके गहन जांच की जरूरत है। यही काम जब चुनाव आयोग कर रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। कह रहे हैं कि लोगों की नागरिकता खत्म की जा रही है। अगर गैर मुल्क के लोग हमारे बिहार में रहेंगे तो उनकी नागरिकता हम समाप्त करेंगे की नहीं। मैं चाहता हूं कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई हो एवं इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले जो लोग हैं उनके ऊपर नकेल कसी जाए। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि आप जो इनके संरक्षक बन रहे हैं आप इसका जवाब दें।

यह भी देखें :

जो आपने दस्तावेज दिखाए है वह खतियान का सर्टिफाइड कॉपी निकाला गया है – DM कौशल कुमार

इस बाबत दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जो आपने दस्तावेज दिखाए है वह खतियान का सर्टिफाइड कॉपी निकाला गया है। इसके बारे में आपके द्वारा कहा जा रहा है कि यह संदिग्ध है, इसकी हम जांच कराएंगे। अगर यह संदिग्ध पाया जाता है और कोई गलत ढंग से इसे निकाल कर दुरुपयोग कर रहे है तो उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करना अपराध है। वहीं सर्वे ऑफिस में कागजात लेने और पैसा देने का वीडियो भी है जिसमें कागजात लेने वाले पैसा लेन देन को लेकर कह रहा है। हर बार तो पैसा देते ही है अगली बार पूरा कर देंगे। यह कहा जाए कि वो लगातार फर्जी कागजात बनवा रहा है। मैं बता दूं कि जितने लोग फर्जी रैयती जमाबंदी बना रहे हैं सभी मुस्लिम समाज से है, जो मोटी रकम देकर कागज बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़े : बिहार SIR: 7 लाख मतदाताओं का एक से अधिक जगह नाम, 31.5 लाख स्थायी रूप से कर चुके पलायन, चुनाव आयोग ने दी जानकारी, जानिए और क्या कहा

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe