जहानाबाद : सात जन्म तक साथ निभाने का कसम खाने वाला पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी को कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दिया। हत्या के बाद पति मौका पाकर फरार हो गया था। जहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सूकियामा मुसहरी टोला का है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियामा मुसहरी का रहने वाला पवन कुमार की शादी पिंकी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव रहता था।
किसी बात को लेकर दोनों आपस में उलझ गए, फिर पत्नी ने कर दी हत्या
आपको बता दें कि बीते रात्रि किसी बात को लेकर पति-पत्नी आपस में उलझ गए। इस दौरान पति पवन कुमार के द्वारा पास में रखे कुदाल से पत्नी पिंकी देवी के सर पर बुरी तरह से प्रहार किया। जिससे उसका सर कट गया। जिससे उसकी मौके वारदात पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही आसपास के लोग पिंकी को अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टर ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में परिजनों का कहना है कि पवन कुमार का अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर अनबन रहता था। बीते रात्रि भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान पवन कुमार ने अपनी पत्नी के सर पर कुदाल से कटकर हत्या कर दिया।
यह भी देखें :
निर्मम तरीके से कुदाल से काटकर पत्नी पिंकी की हत्या कर दी गई है
परिजनों ने बताया कि पति के द्वारा निर्मम तरीके से कुदाल से काटकर पत्नी पिंकी की हत्या कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि पति के द्वारा ही हत्या किया गया है। हत्या करने के बाद पति भाग कर हुलासगंज अस्पताल में पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। शव को पुलिस कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : खून के प्यासे हो गए 2 पक्ष, व्यक्ति की कर दी पिटाई, मौत
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
Highlights