टॉप-10 में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी को धर दबोचा

खगड़िया : खगड़िया गोगरी थानाक्षेत्र अंतर्गत कटघरा भूरिया दियरा से टॉप-10 मोस्ट वांटेड में शामिल एक अपराधी को बेलदौर और गोगरी पुलिस के संयुक्त छापेमारी के दौरान दबोच लिया गया। इस टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधी का नाम बेलदौर सकरोहर निवासी सोनू कुमार मंडल है। इसके ऊपर दो मडर केस एवं एक हाफ मर्डर केस का आरोप है। इसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। यह जानकारी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने दिया। पुलिस की यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है।

बताते चलें कि इसके ऊपर हत्या का केश अलग-अलग थाना में दर्ज है। लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। फिलहाल सोनू मंडल को गिरफ्तार कर गोगरी थाना लाया गया उसके बाद बेलदौर थाना अध्यक्ष के सुपुर्द कर दिया गया है। छापेमारी टीम मे गोगरी थाना के थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी सहित बेलदौर थाना की पुलिस के अलावे और भी जवान मौजूद रहे।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: