Araria में लूट कांड में शामिल एक अपराधी को किया गिरफ्तार

Araria

अररिया: अररिया जिला के पलासी थानाक्षेत्र में हुए लूट कांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से लूट के 22 हजार रूपये नकद, टैब, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया है। मामले में अररिया के एसपी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीते 6 जनवरी को पलासी थाना क्षेत्र के पड़रिया खान टोला से कलियागंज जाने वाले रास्ते में भारत फाइनेंस के एक कर्मी सोनू कुमार मंडल से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब 59 हजार रुपया, तब, मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक, चार्जर लूट लिया था।

पुलिस ने मामला सामने आने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी थी जिसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने छानबीन करते हुए सीसीटीवी फूटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दानिश खान नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने 22 हजार रूपये नकद, टैब, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दानिश का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।

यह भी पढ़ें-    Gaya Police ने करीब दो हजार लीटर शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा

https://youtube.com/@22scopestate/videos

अररिया से राकेश भगत की रिपोर्ट

Araria Araria Araria

Araria

Share with family and friends: