बेगूसराय: NEET परीक्षा धांधली मामले में समस्तीपुर से गिरफ्तार डॉ रंजीत बेगूसराय जेल में डॉक्टर के पद पर तैनात थे। NEET धांधली मामले में डॉ रंजीत की गिरफ्तारी के बाद बेगूसराय में चर्चा का विषय बन गया जबकि जेल के अधिकारी भी हैरान रह गये। बताया जा रहा है कि डॉ रंजीत को एक वर्ष पहले ही बेगूसराय जेल में संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया था। डॉ रंजीत की NEET परीक्षा में धांधली में संलिप्तता की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई।
यह भी पढ़ें – PM ने कहा है तो करेंगे, आरा में मंत्री संतोष सिंह ने कहा…
हालांकि बताया जा रहा है कि डॉ रंजीत बेगूसराय में जेल तक ही सीमित थे। वे प्रतिदिन समस्तीपुर से बेगूसराय जा कर अपनी ड्यूटी करते थे और ड्यूटी के बाद वह वापस अपने घर लौट जाते थे। बेगूसराय के एक चिकित्सक ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि डॉ रंजीत काफी जूनियर थे, इतना ही नहीं उनका मेडिकल सेक्टर से कोई लेना देना भी नहीं था। डॉ रंजीत हाल ही में मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चिकित्सा सेवा में आया था। इसी कारण उसका नीट परीक्षा से जुड़ाव बना रहा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar लोकतंत्र की जननी है, राज्यपाल ने कहा ‘प्रतिनिधियों को करना चाहिए…’
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट