पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तबादला एक्सप्रेस काफी तेजी से दौड़ रही है। एक बार फिर बिहार में एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मामले में गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार डीआईजी आधुनिकीकरण शैशव यादव को ट्रांसफर करते हुए डुमराँव सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के समादेष्टा सह प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा के समादेष्टा को बिहार पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है जबकि कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को अपराध अनुसंधान विभाग में अनुसंधान नियंत्रण कक्ष में एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल -8 की समादेष्टा नवजोत सिमी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 19 का समादेष्टा बनाया गया है जबकि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 8 का समादेष्टा, डुमराँव सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के समादेष्टा सह प्राचार्य महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा, पटना के विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा एसपी संजय कुमार को सारण का ग्रामीण एसपी, सारण ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी को कटिहार का एसपी बनाया गया है।
मोतिहारी के पकड़ीदयाल के एसडीपीओ मोहिबुल्लाह अंसारी के साथ ही पटना सिटी के एसडीपीओ 1 अतुलेश झा को डिहरी का एसडीपीओ 1, मोतिहारी सदर के एसडीपीओ शिवम धाकड़ को दानापुर का एसडीपीओ 1, रामनगर बगहा के एसडीपीओ दिव्यांजलि जायसवाल को अपराध अनुसंधान विभाग में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर कर दिया आग के हवाले, ये है मामला…