Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बाबा साहेब की प्रतिमा का भव्य अनावरण, ओएनजीसी का सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सशक्त पहल

बोकारो. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) अपने परिचालन क्षेत्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सदैव सजग एवं संकल्पित रहा है। इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है- ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति बोकारो द्वारा एससी/एसटी कम्पोनेन्ट प्लान 2024-25 के अंतर्गत ग्राम गंझूडीह, गोमिया में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 8 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा की स्थापना, जो मार्च 2024 में पूर्ण हुई।

यह प्रेरणादायक कार्यक्रम डॉ. अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर प्रतिमा अनावरण के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जिला परिषद की अध्यक्षा सुनीता देवी उपस्थित रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में ओएनजीसी बोकारो के महाप्रबंधक (लॉगिंग सर्विसेज) यू वी. रमना राव तथा राम बहाल सिंह जीएम सह अध्यक्ष अखिल भारतीय एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

अनावरण से पूर्व बौद्धाचार्य द्वारा बुद्ध वंदना और त्रिसरण पंचशील पाठ से माहौल को आध्यात्मिक बना दिया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि सुनीता देवी ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, “ओएनजीसी ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर गंझूडीह जैसे ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद मिसाल पेश की है। यह प्रतिमा समाज के लिए मार्गदर्शक बनी रहेगी।”

विशिष्ट अतिथि राम बहाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. अम्बेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उनका जीवन हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता है। यह प्रतिमा स्थानीय समाज को उनके आदर्शों की स्मृति दिलाती रहेगी।”

अन्य अतिथियों में ओएनजीसी के धनंजय मंडी, जयंत खलखो (जीएम प्रोडक्शन), मीडिया प्रभारी अजय कुमार दास, वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी अवि गाडलिंग दीपक राव, प्रबन्धक सुरक्षा अधिकारी विष्णु बहादुर पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, हजारी पंचायत मुखिया तारामणि देवी, ईजी इंडिया ट्रस्ट की सचिव अनिता गोप एवं संस्था सचिव दीपचन्द गोप शामिल थे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का मंच संचालन अनंत दास ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रवण कुमार दास ने करते हुए ओएनजीसी के सामाजिक विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि, “यह योगदान समाज के लिए एक स्थायी प्रेरणा बना रहेगा।”

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe