मांडूः जिला के मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के कोत्ररे, पचनंडा, बाला महुआ, बसंतपुर में मंगलवार की रात बोकारो जिला से हाथियों का एक झुंड घुस आया है. झुंड में करीब 31 हाथी हैं. हाथियों के झुंड ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इसके बाद नवप्राथमिक विद्यालय बाला महुआ स्कूल का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही सोलर युक्त पानी टंकी को भी ध्वस्त कर दिया है. गोला से आए क्विक रिस्पोंस टीम ( QRT) ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मशाल जलाकर हाथियों को भगाने में लगे हुए हैं. वही ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण रात-रात भर जाग कर अपनी जान बचा रहे हैं.
रिपोर्टः मोहम्मद एहसान मंजर