हजारीबागः जिले के इचाक प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात आरा गांव में दो घरों को ध्वस्त करने के बाद कई किसानों के लगभग 6 एकड़ भूमि पर लगे धान के फसलों को भी रौंद डाला. वहीं 29 हाथियों के झुंड ने इधर उत्पात मचाने के बाद जंगल के रास्ते करमटांड गांव चले गए. जहां हाथियों ने एक महिला मसोमात गीता देवी को जख्मी कर दिया. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
हाथियों का उत्पात जारी – घरों को भी पहुंचाया नुकसान
इसके अलावा 10 कच्चे और पक्के मकान को भी नुकसान पहुंचाएं है. देर रात हाथियों के गांवो की ओर आगमन से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल देखा जा रहा है. वहीं सभी ग्रामीण रतजग्गा करने को मजबूर है. वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने ग्रामीणों से अपील किया है कि सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों पर एक मशाला रखें और जिन गांवों में हाथी प्रवेश करते है. उधर मशाला जलाकर हाथी को भगाने का काम करें. साथ ही हाथियों के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करें. वरना यह जोखिम साबित हो सकता है.
रिपोर्टः शशांक शेखर