Thursday, July 24, 2025

Related Posts

ऑटो और हाईवा में भीषण टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद/मोतिहारी : ऑटो और हाईवा की भीषण टक्कर में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए हैं। घटना जम्होर थाना क्षेत्र के खैरा खैरी मोड़ के समीप की है। एक ऑटो पर सवार होकर दो महिला समेत छह लोग औरंगाबाद आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाईवे ने टक्कर मार दी। जिससे की दो युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ऑटो और हाईवा में भीषण टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत

2 महिला समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कि वहीं दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां की दो की गंभीर हालत में देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत

मोतिहारी के सुगौली छपवा तुरकौलिया रोड के सुगांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भरगांवा पंचायत के छेगरहा वीरता टोला निवासी अमरीका राउत बताया गया है। वे एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तुरकौलिया रोड पर पहुंचे, तभी तुरकौलिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।

ऑटो और हाईवा में भीषण टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत
दुर्घटना में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत

अमरीका राउत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठोकर इतनी जोरदार थी कि अमरीका राउत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सुगौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव देखते ही पत्नी बेसुध हो जा रही थी। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतीहारी भेजा। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, 8 लोग घायल

रुपेश कुमार और सोहराब आलम की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe