औरंगाबाद : औरंगाबाद के नावाडीह मोड़ स्थित मस्जिद मार्केट में रविवार की रात अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में मार्केट की 13 दुकानें आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई कुछ कर पाता तब तक इन दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू कर पाया। अन्यथा आग की चपेट में आसपास की अन्य दुकानें भी आ जाती। अगलगी की इस घटना में जिन दुकानों का नुकसान हुआ है। उनमें कपड़ा, सिंगर बैग, जूता और अंडे की दुकान शामिल है।
सहर वासियों ने बताया कि कल मुस्लिम का शब-ए-बारात जिसको लेकर सभी लोग समय से पहले अपना दुकान बंद कर त्यौहार मनाने में जुटे हुए थे। उन्होंने यहभी बताया कि आज के दिन दिवाली की तरह उत्सव मनाया जाता है और दिप जलाया जाता है। बच्चे पटाखे भी फोड़ते है। जिसको लेकर जिला प्रसासन को सतर्क रहना चाहिए था। लेकिन जिला प्रसासन लापरवाह थी। जिसके कारण करोड़ों का नुकसान हुआ। अगर समय से दमकल मौके पर पहुच जाता तो नुकसान में कमी लाई जा सकती थी।
दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट