जमशेदपुर: माता पिता हम भी आपकी ही संतान हैं,ये आवाज़ है किन्नरों की जिन्हें समाज शादी ब्याह, बच्चे के जन्म पर घर तो बुलाता है लेकिन उनके जन्म पर खुशी नहीं मनाता बल्कि उसका परित्याग कर दिया जाता है. किन्नरों के इस दुख, संघर्ष और उनकी जीवन यात्रा की आवाज़ बनी है एक पुस्तक “मां-पापा हम भी आपकी संतान हैं”
टाटा स्टील से सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रा शरण इस पुस्तक के लेखक है. पुस्तक का विमोचन सोनारी कम्युनिटी सेंटर में किया गया. कार्यक्रम के दौरान संजना किन्नर, बेबो किन्नर समेत बड़ी संख्या में किन्नर शामिल हुईं.
रिपोर्ट-लाला जबीन