BSEB मुख्यालय के बाहर आज बड़ी संख्या में STET अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुख्यालय के बाहर आज यानी 11 दिसंबर को बड़ी संख्या में एसटीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि एसटीईटी फिजिक्स की रिवाइज्ड आंसर की तुरंत जारी की जाए। कॉमर्स पेपर में आए आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों की जांच कर उनके अंक अभ्यर्थियों के हित में सुधारे जाएं। एसटीईटी अभ्यर्थी अब एक बार फिर रिवाइज्ड आंसर की जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा- BSEB बोर्ड को कई बार शिकायतें भेजने के बावजूद अबतक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बोर्ड को कई बार शिकायतें भेजने के बावजूद अब तक कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि समाधान मिलने तक विरोध जारी रहेगा। एसटीईटी की परीक्षा हुई थी और परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड ने आंसर की जारी किया था। अभ्यर्थियों का आरोप था कि आंसर की में कई जवाब गलत थे।

यह भी देखें :

उस गलत आंसर के एवज में अभ्यर्थी बार-बार रिवाइज्ड आंसर की जारी करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अब रिजल्ट की बारी है और बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया है। लेकिन इस बीच अब एक बार फिर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था।

STET Student 1 1 22Scope News

STET अभ्यर्थियों के साथ छात्र नेता सौरभ भी हैं

छात्र नेता सौरभ भी इन छात्रों के साथ हैं। अभ्यर्थी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि फिजिक्स और कॉमर्स के करीब 40-50 आंसर गलत हैं। लिहाजा रिवाइज्ड आंसर की जारी की जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि वो दो बार पहली भी अपनी मांग प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं।

यह भी पढ़े : बिहार में BPSC TRE 4 और STET 2025 की तारीखें घोषित, दिसंबर में होगी TRE 4 परीक्षा

स्नेहा राय की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img