हाजीपुर : वैशाली जिले के लालगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक स्कूल वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब एवं वाहन को जब्त कर ली है। वाहन चालक एवं एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर ली है। वहीं लालगंज पुलिस वाहन स्वामी की पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि शराब लोड वाहन पर लिखे गए स्कूल से भी वाहन की सत्यापन की जा रही है।
Highlights
पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घेराबंदी कर की गई कार्रवाई
बताया गया कि उक्त बोलोरो वाहन जो लालगंज से वैशाली की तरफ जा रही थी। तभी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की उक्त वाहन में शराब लोड है। जिसके बाद प्रशिक्षु आईपीएस सह लालगंज थाना अध्यक्ष शैलजा के नेतृत्व में लालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ ली गई। वहीं बताया गया कि सारे 7.50 एमएल के रॉयल स्टैग ब्रांड का सेल फॉर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ 115 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। शराब माफियाओं के खिलाफ होली से पहले लालगंज पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफिया में खलबली मचा दी है।
यह भी पढ़े : Banka में भारी मात्र में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
दिवेश कुमार की रिपोर्ट