BREAKING : SpiceJet विमान में लगी आग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

पटना : इस वक्त पटना एयरपोर्ट से बड़ी खबर आई है. दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट विमान के इंजन में

आग लग गयी. पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतारा गया,

जिससे बड़ा हादसा टल गया. विमान में कुल 185 यात्री सवार थे, जिसे सुरक्षित उतारा गया.

पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारा

बताया जाता है कि पटना से स्पाइसजेट की एसजी 725 विमान उड़ान भरते ही इंजन में आग लग गयी.

जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

तत्काल पायलट के द्वारा विमान को सुरक्षित लैडिंग कराई गई.

रिपोर्ट के अनुसार ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से

12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई. आश्चर्यजनक बात ये है कि इस विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा.

विमान से निकल रही थी आग की लपटें

लोगों ने देखा कि विमान के एक पंखे से आग का लपटें निकल रही थी. लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी. इसके बाद इस घटना की सूचना एयरपोर्ट को दी गई. फिर इस विमान को वापस लाया गया. वहीं ताजा जानकारी में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने कहा है कि दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की चपेट में एक पक्षी आ गया. इसके बाद हवा में ही विमान का एक इंजन बंद हो गया. इसके बाद विमान की इमरजैंसी लैंडिग कराई गई.

लोगों ने देखी आग की लपटे

स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान के उड़ने के साथ ही एयरपोर्ट के इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. और जब लोगों ने आकाश की तरफ देखा तो विमान से आग की लपटे निकल रही थी. उसके बाद लोगों को लगा कि शायद यह विमान क्रैश कर नीचे गिर जाएगा, पर पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया.

घटना की जांच कर रही इंजीनियरिंग टीम- डीएम

मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने बताया कि अचानक विमान में आग लगी थी. लेकिन पायलट ने सुझबुझ के साथ विमान को सुरक्षित लैडिंग करवा दिया और सभी यात्री सुरक्षित उतारा गया. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि आग की घटना के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है. इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है. विमान के यात्रियों का कहना है कि टेकऑफ के दौरान ही विमान में गड़बड़ी थी और टेकऑफ के दौरान ही विमान में तेज आवाज आ रही थी. यात्रियों का कहना है कि विमान जब रनवे पर ही था तभी विमान से खड़-खड़ की आवाज आ रही थी.  

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =