Saturday, August 30, 2025

Related Posts

कबाड़ी व ग्रिल दुकान में लगी भीषण आग, रह-रह कर होता रहा विस्फोट

पटना : राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाने के समीप नेहरु नगर रोड नंबर-2 में गुरुवार की रात 10 बजे अचानक ही धर्मेंद्र कुमार की कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में पंडित जी की ग्रिल दुकान भी आ गई। कबाड़ी दुकान पीछे झोपड़ीनुमा बनी हुई थी और ग्रिल दुकान उससे सटी हुई थी। इस घटना के बाद रह-रह कर छोटे सिलिंडर के फटने के कारण विस्फोट होती रही। जिसके कारण इलाका दहल गया। पंडित जी की ग्रिल दुकान की काफी ग्रिल भी आग की चपेट में आने से जल गई और उन्हें भी काफी नुकसान हुआ।

आपको बता दें कि खास बात यह है कि कबाड़ी दुकान के आगे-पीछे रिहायशी इलाका है। जिसके कारण बगल के घर व दुकान में आग लगने की संभावना जताई जा रही थी। कबाड़ी दुकान से सटे बुटिक, खाने की दुकान के दुकानदार भी पहुंच गए थे। साथ ही दमकल की छह गाड़ियां भी आ गई थी। यह रोड काफी चौड़ा था, इसके कारण दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक सीधे पहुंच गई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष विमलेंदू, लोदीपुर फायर स्टेशन इंचार्ज अजीत कुमार आदि भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इधर, इस घटना में कबाड़ी दुकान व ग्रिल दुकान की लाखों की संपत्ति आग में खाक हो गए।

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe