कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

औरंगाबाद : औरंगाबाद में मंगलवार की बीती रात कपड़ा दुकान में बिजली की सॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलाकर खाक हो होगा। यह घटना औरंगाबाद शहर के पुरानी जीटी रोड जामा मस्जिद के पास की है। यह आग मनपसंद वस्त्रालय में लगी थी। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मनपसंद वस्त्रालय के चारों ताले में रखे कपड़ा इसके चपेट में आ गया।

हालांकि दुकान मालिक प्रतिदिन की भाती बीती रात भी अपनी दुकान बंद करअपने घर चले गए थे। तकरीबन रात्रि करीब नौ जबे बजे के आसपास दुकान से धुआ निकलने लगी। देखते ही देखते पूरे दुकान आग की चपेट में आ गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को दिया। दुकान मालिक आग लगी की सूचना मिलते ही दौड़ते-दौड़ते दुकान पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने टोल फ्री नंबर एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को फोन कर इसकी जानकारी दी।

जब फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहले पहुंची तो वह आग बुझाने में नाकाम रही। इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाया गया तब जाकर आग पर काबू पाई गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपेटे इतनी तेज थी कि अगर समय रहते दमकल नही पूछता तो आग की चपेट में कई दुकानों आ जाते। शहर वासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया की समय रहते आग फैलने से बचा लिया गया जो जिला प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

यह भी पढ़े : 4 अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में 8 लोग हुए घायल, 5 की हालत गंभीर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: