Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

मोतिहारी : मोतिहारी के कोटवा के राकेश मसाला के गोदाम में भयंकर आग लगी। बता दें कि शटर बंदकर व्यवसायी घर के लिए निकले थे तभी अचानक आग लग जाने की सूचना मिली। गोदाम में रखा हुआ घी, तेल व मसाला से आग की लपटे और बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

सूचना पर फायरब्रिगेड की दो छोटी गाड़ी आई लेकिन आग पर काबू पाने में नाकाम रही। जैसे ही एक शटर खुला आग बेकाबू हो गया। इसके बाद मोतिहारी से अग्निशमन की बड़ी गाड़ी आई तबतक लाखों का नुकसान हो चुका था। गोदाम बीच मार्केट में बना हुआ था। पर गनीमत रही कि आग से बाकी की दुकान बच गई।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe