झरिया नगरवासियों के लिए आफत बना नंगे बिजली तारों का जाल   

Jhariya– झरिया नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, बाट मोड़, लक्षमिनीया मोड़, कतरास मोड़, इंदिरा चौक, ऊपर कुल्ही, धर्मशाला रोड में बिजली के नंगे तारों के जाल से लोग डरे सहमें है. बिजली के नंगे तारों  के कारण शहर में अब तक कई मौतें हो चुकी है, लेकिन प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी निंद जाग नहीं रहा.

बता दें कि छठ पर्व का कद्दू भात के दिन एक ही परिवार के 5 सदस्य नंगे तार की चेपट में आकर झुलस गए थें. इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि अभी भी तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यहां यह भी बता दें कि जिस जगह यह दुर्घटना घटी उससे महज चन्द कदम की दूरी पर ही बिजली कार्यालय  है, जहां अभी भी बिजली काटने की मशीन बेकार पड़ी है. हर दुर्घटना के बाद इसे बदलने और बनवाने की बात की जाती है, लेकिन बाद में यह मामला ठंडा पर जाता है. इसके कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तब बिजली काटने के लिए

जामाडोबा फोन करना पड़ता है.

रिपोर्ट- अनिल

 

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + five =