सीवान : सीवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सरावे टोला मठिया में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायल सीवान सदर अस्पताल में पहुंचे है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस इस घटना के बाद लगातार गस्त कर रही है व मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है जो सरावे मठिया के रहने वाले हैं। वहीं शव को पुलिस के द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। वहीं इस घटना में मृतक के दो पुत्र घायल है। घायल पुत्र सोनेलाल कुमार यादव ने बताया कि सरावे टोला मठिया में मूर्ति विसर्जन के बाद सभी लोग आ रहे थे। तभी बगल के गांव के कुछ लोगों के द्वारा जो खेत में घात लगाकर बैठे थे। बाहर निकले और सभी लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता को गंभीर रूप से चोट लगी जिनका मौत हो गया है।
यह भी देखें :
पीड़ित ने बताया कि हमला करने वालो में पंकज सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह, सुधन सिंह और रंजन सिंह समेत अन्य लोग शामिल है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों व बेटों से पूछताछ की जा रही है। वहीं छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : प्रतिमा विसर्जन के दौरान कट्टा लहराकर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
कुमार रवि की रिपोर्ट