बोकारो : बोकारो रेलवे स्टेशन में एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला. जिसे राजकीय रेल पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि स्टेशन पर जख्मी हालत में दर्द से कराहते हुए प्लेटफार्म के बाहर पड़ा हुआ था. जिसे रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया है. जीआरपी के मुताबिक जख्मी का शिनाख्त नहीं हो पाया है. इसे देखने से पता चलता है कि गम्भीर चोटें आई हैं. जख्मी व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जाता हैं. जीआरपी मामले की जांच कर रही हैं.
रिपोर्ट : चुमन