Sunday, September 7, 2025

Latest News

Related Posts

कंगन घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत

कंगन घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत

पटना सिटी : पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर शुक्रवार की सुबह नहाने के एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह घंटो प्रयास के बाद मृतक के शव को गंगा नदी से निकला। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना चौक थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

कंगन घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत

मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता उमेश कुमार शर्मा जो की बाहरी बेगमपुर निवासी हैं। वह कोरियर कंपनी में गाड़ी चालक का काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रत्येक दिन गंगा में स्नान करने आते थे। शुक्रवार को गंगा में स्नान करने उतरे और तेज बहाव में बह गये। सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घंटे मशक्कत के बाद उनके शव को गंगा नदी से बाहर निकाला।

कंगन घाट पर नहाने गए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूबने से मौत

वहीं चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्त ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि इन दोनों गंगा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। इसके कारण आए दिन छोटी-मोटी हादसा होते रहती है। शुक्रवार को भी उमेश शर्मा प्रतिदिन की तरह गंगा में स्नान करने उतरे और तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद उनके परिवार के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है।

उमेश चौबे की रिपोर्ट

कोचिंग पढ़ने जा रहे 2 छात्रों की नदी में फिसलकर डूबने से मौत, एक शव की तलाश में NDRF

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe