Gopalganj-महज चंद आम के बंटवारे के विवाद में एक कलयुगी बेटे के द्वारा अपनी 70 वर्षीय मां की टांगी से मार-मार कर हत्या करने की दिलदहलाने वाली खबर आयी है. यह खौफनाक वारदात कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है. मृतिका नाम बटोरी देवी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलयुगी बेटे रामाशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटनास्थल से धारदार हथियार और खून से लथपथ पड़ी बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को पेड़ से आम तोड़ा गया था,इसके बाद मृतिका ने अपने चारों बेटे के बीच बंटवारा करने लगी. इसी बंटवारे में विवाद शुरु हो गया. इस बीच मृतिका आम के लिए लड़ते-झगड़ते बेटे को समझाने के लिए पहुंच गयी. अभी उसने बीच बचाव की कोशिश शुरु ही की थी कि बड़े बेटे रामाशंकर मिश्र ने टांगी से हमला कर दिया. इस अकस्मात हमले में महिला गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार के अलावा कई साक्ष्य को बरामद किया है वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है.
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बहरहाल इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है वहीं लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
मां-बाप से बिछड़ी तीन वर्षीय आर्या को सात समुंदर पार मिला पिता का साया


