सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से इस वक्त की बड़ी खबर है। जहां चौक बाजार के पास बुधवार की सुबह लगभग दो बजे दो पटाखा दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग इतनी भयावह थी कि लोग इधर उधर भागने लगे। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर दो छोटी दमकल गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन सहित पुलिस की कई टीम पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
ग्रामीणों के सहयोग से पटाखा दुकान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना से आसपास के दुकानों में आग लगने की संभावना को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रिय रंजन एंव नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने दमकल की दो बड़ी गाड़ी मौके पर बुलाकर आग पर काबू करने की कोशिश की। जिले के दमकल वाहन एवं नगर परिषद सुलतानगंज के दो पानी टैंकर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में दो पटाखा दुकान जिसमें चुडी भंडार एंव कृषि स्टोर के लगभग सभी समान जल गए। दुकानदारों का कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना से पटाखा दुकान के संचालक मिट्टु चौधरी और पंकज चौधरी के परिवार दहशत में है। आग की घटना से बिजली विभाग के 11 हजार तार जलकर छतिग्रस्त हो गया। बिजली विभाग के टीम ने बिजली काटकर बिजली तार को बचाया। पुलिस पूरे घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े : आरा में कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग
यह भी देखें :
श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट