सुबह 9 बजे तक कुल 8.86 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक सीतामढ़ी तो….

पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है। पांचवें चरण के मतदान में सुबह नौ बजे यानि शुरुआती दो घंटे में बिहार के सभी पांच लोकसभा सीटों पर कुल 8.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पांच सीटों में सबसे अधिक मतदान सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 9.49 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत। इसके साथ ही मधुबनी में 9.11 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 9.33 प्रतिशत और सारण में नौ प्रतिशत मतदान हुआ है।

पांचवें चरण के मतदान को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी लोकसभा सीटों पर राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान करने की अपील की थी। बता दें कि बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज कुल 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। सभी पांच लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 95 लाख 11 हजार 186 है, जिसमें एक लाख 26 हजार 154 मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

पांचवें चरण के मतदान के लिए बिहार में कुल 9436 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 4699 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती

9

Highlights

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img