रांची: इंस्टाग्राम पर कपड़ों का विज्ञापन देखकर एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गईं। पीड़िता साक्षी सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को “श्रीकृष्णा कलेक्शन” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से कपड़ों का विज्ञापन देखकर उन्होंने ऑर्डर बुक किया। 28 फरवरी को कंपनी द्वारा दिए गए गूगल पे खाते में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 11,000 रुपये का भुगतान किया।
इसके बाद, 1 मार्च को एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पैसे रिफंड करने की बात कही और व्हाट्सएप पेमेंट के जरिए 2,000 और 1,380 रुपये और ले लिए। फिर भी, 6,700 रुपये की और मांग की गई। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उनसे और रकम देने का दबाव बनाया गया।
पीड़िता के अनुसार, 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच कुल 14,380 रुपये की साइबर ठगी हुई। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।