चान्हो: मध्याह्न भोजन की थाली से रेंगता हुआ निकला कीड़ा

शिक्षा के मंदिर में लापरवाही, विद्यालय में सड़े चावल का हो रहा प्रयोग

चान्हो (रांची) : जिले के चान्हो प्रखंड के सोंस मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन की थाली से

रेंगता हुआ कीड़ा निकला. जिसे देखने के बाद भोजन को फेंक दिया.

इसकी जानकारी स्कूली बच्चों ने जनप्रतिनिधि को दी.

सोंस मध्य विद्यालय में बच्चों को सड़े हुए चावल का भोजन बनाकर परोसा जा रहा है.

इस बड़ी लापरवाही का उजागर बच्चों ने किया. बच्चों ने बताया कि मिड डे मील में

जब कीड़ा मिला तो इसकी सूचना शिक्षिका को दी.

बाद में जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को पता चला तो विद्यालय जाकर जांच की गई.

जांच में सही पाया गया. अगर इस तरह की लापरवाही हो तो बच्चों की जिंदगी भी दांव पर लग जायेगी.

rice1 22Scope News

मध्याह्न भोजन: जनप्रतिनिधि ने शिक्षकों को दी हिदायत

मामला उजागर होते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ कई ग्रामीणों ने स्कूल का रुख किया. जहां बच्चों ने बताया कि हमारे भोजन की थाली से रेंगता हुआ कीड़ा निकला. जिसे देखने के बाद हम लोग भोजन को फेंक दिए. मामले पर क्षेत्र के जिप सदस्य आदिल अजीम ने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि घटिया किस्म के खाना कई दिनों से परोसे जा रहे हैं. इस पर जिप सदस्य ने स्कूल शिक्षकों को ध्यान देने की बात कही और हिदायत दी कि आईंदा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.

बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

जिप सदस्य ने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिसके बाद चावल की जांच की गई. जांच में चावल बिलकुल सड़ा हुआ निकला. शिक्षा के मंदिर में ही यदि बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो तो बच्चे आखिर अपनी भविष्य कहां बनाएंगे. आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे की जा रही है ? इसका जिम्मेदार कौन है?

जांच के बाद होगी कार्रवाई- बीडीओ

मामला उजागर होने की क डर से तरह-तरह की सफाई दी जा रही है. हालांकि इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है. जल्द ही जांच की जाएगी. यदि मामला सत्य पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध नियम संगत विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img