पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में एक युवक का शव स्कूल के समीप बोरा में बंद शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। मामला पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ निमोईया गांव में स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप की है। मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक गांव में ही मेला देखने गया था लेकिन घर नहीं लौटा। सुबह में लोगों ने उसका शव बोरा में बंद देखा। उन्होंने बताया कि शव के शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे जिससे प्रतीत होता है कि चाकू से गोद कर उसकी हत्या की गई है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले में एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि घोड़ासहन के निमोईया में एक बोरा में शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Modi Ji देख लेना हम आपको मजबूर करेंगे ही करेंगे, तेजस्वी ने X पोस्ट कर…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Fair Fair
Fair