जहानाबाद : जहानाबाद के रामसे बिगहा गांव में गेहूं सुखाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के रामसे बिगहा गांव में सोमवार सुबह गेहूं सुखाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक पक्ष के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के कईल यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में कईल यादव की मौके पर ही मौत हो गई
आपको बता दें कि इस हमले में कईल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी धर्मबीर यादव को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें :
कुछ लोगों से कल गेहूं सुखाने के दौरान कहासुनी हुई थी – मृतक के पत्नी व बेटे
मृतक कईल यादव की पत्नी और बेटे ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से कल गेहूं सुखाने के दौरान कहासुनी हुई थी, जब गेहूं बारिश में भीग गया था। उसी बात को लेकर कल शाम को भी मारपीट की गई थी। आज सुबह मामला और बिगड़ गया और करीब 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद कल्पा थाना की पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।
यह भी पढ़े : खड़ी स्कूटी में लगी आग, फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा…
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights