गया : चंदौती थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई मंदिर के पास सोमवार सुबह एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से 24 वर्षीय रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां वह सर्जरी वार्ड में भर्ती है। डॉक्टरों के अनुसार गोली युवक के गाल को छूकर निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
Highlights
पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी
हालांकि, देर शाम तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल से कोई खोखा या हथियार नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद के कारण हुआ होगा, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घायल रोशन कुमार के पिता जवाहर प्रसाद एफसीआई में नौकरी करते हैं।
हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है – परिवार
उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुबह बाइक से घर से निकला था। करीब 10 बजे किसी ने फोन कर सूचना दी कि एफसीआई मंदिर के पास उसके बेटे को गोली मार दी गई है। वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। न ही बेटे की किसी से कोई अनबन थी। हम मूल रूप से मोकामा के रहने वाले हैं। पहले किराए पर रहते थे, अब अपना घर बना लिया है। फिलहाल रोशन के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस उसी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
यह भी देखें :
युवक को गोली मारे जाने के पीछे उसी के दोस्तों का हाथ है
इधर, सूत्रों का कहना है कि युवक को गोली मारे जाने के पीछे उसी के दोस्तों का हाथ है। पैसे की लेनदेन की वजह से पहले युवकों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद एक युवक ने रोशन के ऊपर गोली चला दी। हालांकि इस बात से रोशन के पिता इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि असली कारण रोशन के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। इधर चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी का कहना है कि गोली नहीं लगी है बल्कि युवकों के बीच हुई कहासुनी के दौरान बाइक की चाभी से एक युवक ने रोशन के ऊपर हमला कर दिया। बाइक की चाभी गाल में चुभ गई। इससे वह जख्मी हो गया। पुआइस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : अंबाखार के जंगल में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी गया पुलिस…
आशीष कुमार की रिपोर्ट