दानापुर : दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया युवक विशाल कुमार लापता हो गया है। खगौल थाना क्षेत्र स्थित कोथमा गांव का निवासी है। जिसका नाम विशाल कुमार है। उनके भाई का कहना है कि मेरा भाई अपने दोस्त ललित कुमार के साथ खगौल मुस्तफापुर गांव में बर्थडे पार्टी में गया था। वहां से लौटते समय दल्लू चौक के पास कुछ युवक ने उसे घेर कर उसको पीटने लगे।
वहीं विशाल की मां प्रतिमा रानी एवं भाई निखिल कुमार ने बताया कि पांच अगस्त की शाम सात बजे विशाल घर से निकला था। रात के करीब 10:30 बजे उसे मोबाइल पर विशाल से बात हुई थी। विशाल ने बताया कि वह दल्लू चक में है और 10 मिनट में घर पहुंच जाएगा। उसके बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया। परिजनों ने दोस्तों पर मारपीट अपहरण का आरोप लगाया है। खगौल थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : पुलिस और अपराधी में मुठभेड़, गोलीबारी में रोशन कुमार को लगी गोली…
पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट