Ranchi: रातु प्रखंड में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान आज 21 नवंबर शुक्रवार से शुरू हो गया। इस अभियान के तहत प्रशासन द्वारा पहले दिन हुरहुरी, बनापीडी और तारूप पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
शिविरों में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ आसानी से मिल सके। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके हक की योजनाएं बिना किसी जटिल प्रक्रिया के सीधे उनके गांव में उपलब्ध कराना है। उक्त जानकारी ब्लाॅक संचालक तैयब्ब अंसारी ने दी।
शिविर में आने वाले लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगाः
- अबुआ आवास योजना
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- बिरसा हरित ग्राम योजना
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
- सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
- मुख्यमंत्री पशुधन योजना
- सर्वजन पेंशन योजना
- अबुआ वीर अबुआ दिशोम योजना
इसके अलावा शिविर में जाति, निवास, आय प्रमाणपत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं तथा कई लाभुकों को मौके पर ही स्वीकृति पत्र और प्रमाण-पत्र दिए जा रहे हैं।
सरकार की पहल से ग्रामीणों में उत्साहः
कार्यक्रम की शुरुआत के साथ शिविर स्थल पर सुबह से भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होने लगे। कई नागरिकों ने कहा कि यह पहल उनके लिए काफी सहायक है क्योंकि पहले सरकारी कार्यालयों तक पहुंचना समय और पैसे दोनों में महंगा साबित होता था। अब योजनाओं का लाभ गांव में मिलना बड़ी राहत है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी इसी तरह शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजनाओं से वंचित न रह जाए।
रिपोर्टः प्रियांशु शेखर ओझा
Highlights

