नवादाः अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की बैठक में अभय चंद्रवंशी को जिलाध्यक्ष और बंटी चंद्रवंशी को युवा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासंघ की महिला अध्यक्ष नीलम चंद्रवंशी भी मौजूद रही।
मौके पर नीलम चंद्रवंशी ने कहा कि जब तक हमारा समाज संगठित नहीं होगा, तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिए हमलोगों को एकजुट होकर अपने हक और हकुक की लड़ाई लड़नी होगी। वहीं नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अभय चंद्रवंशी ने कहा कि महासंघ ने जिस तरह से हम पर भरोसा जताते हुए अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।