गया : औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्याशी और सरकार लड़ रही है, क्योंकि बेलागंज में जो एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी है। वे दो बार एमएलसी रही है, 12 वर्षों तक एमएलसी रहने के बाद उन्होंने क्या कार्य किया है। यह देखा जा सकता है। वहीं इमामगंज विधानसभा में जो प्रत्याशी हैं वे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पतोह और बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी है।
उन्होंने हुंकार भरते कहा कि एनडीए के लोग बिहार के चारों सीटों पर जीत होने की होने का दावा कर रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि इमामगंज में एनडीए तीसरे नंबर पर रहेगी और बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की करारी हार होगी। राजद सांसद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दोनों विधानसभा में जोर-शोर से लगे हुए हैं और जनता से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि दोनों विधानसभा सीटों पर जनता का समर्थन हमें मिलेगा।
यह भी देखें :
गौरतलब है कि गया शहर के कुजापी गांव के समीप एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई थी, जिसमें उक्त बातें राजद सांसद अभय कुशवाहा ने कही। इस बैठक में जहानाबाद के राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, बेलागंज विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी रौशन मांझी, मुखिया अजीत कुमार, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, पूर्व विधायक अजय पासवान, कुंडल वर्मा, औरंगाबाद के राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा और शिव नारायण कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़े : RJD प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने किया नामांकन
आशीष कुमार की रिपोर्ट