Ranchi– उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को सहयोग करने के आरोप में निवेश पोद्दार, ध्रुव कुमार और शुभम पोद्दार के साथ गिऱफ्तार महिला फातिमा उर्फ अंजली पटेल का बांग्लादेशी होने की खबर आ रही है.
बताया जा रहा है कि फातिमा फर्जी आधार कार्ड बनाकर भारत में रह रही थी और पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए काम कर रही थी. इधर निवेश की निशानदेही पर आधा दर्जन पिस्टल और 80 गोली बरमाद की गई है.
बता दें कि नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के मामले में फरार आरोपी निवेश सहित तीन लोग बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनलोगों के पास से करीब 12 लाख रुपये भी बरामद किया है. इससे पहले धुर्वा पुलिस ने आरोपी निवेश के पिता और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली. उसी के बाद सभी गिरफ्तारियां हो रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस दिनेश गोप का बेहद करीबी निवेश के पीछे करीबन तीन माह से अपने मुखबीरों का जाल बुन रखा था. दिनेश गोप ने निवेश को जमीन की खरीद करने के लिए 81 लाख रुपये दिये थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को होटवार जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन करने में जुटी हुई है.