Hazaribagh: राष्ट्रीय डॉक्टर डे के मौके पर जहां पूरे देश में चिकित्सकों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
Hazaribagh: 4000 रुपये मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, चौपारण प्रखंड अंतर्गत दादपुर गांव निवासी उज्ज्वल सिन्हा, जो ममता वाहन के संचालक हैं, ने ACB में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उज्ज्वल सिंह ने आरोप लगाया कि उनके ममता वाहन के तीन से चार महीनों के बिलों की कुल राशि करीब 25,000 रुपये बकाया है। इन बिलों पर सिग्नेचर करने के एवज में चिकित्सा प्रभारी सतीश कुमार ने 4,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
Hazaribagh: ACB को दी गई थी शिकायत
उज्ज्वल सिन्हा ने यह जानकारी सीधे ACB को दी, जिसके बाद टीम ने प्राथमिक जांच कर शिकायत को सत्य पाया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को कार्रवाई की गई, जिसमें सतीश कुमार को रिश्वत लेते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। ACB की टीम ने उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
Hazaribagh: ACB की कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद चौपारण स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
शशांक शेखर और चंदन राणा की रिपोर्ट
Highlights