गोड्डा : जिला में दुमका एसीबी की टीम ने घूस लेते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला पथरगामा प्रखंड की है, जहां बीपीओ पुरुषोत्तम मिश्रा को 2000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार के बाद एसीबी ने बीपीओ को अपने साथ दुमका ले गई है. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी एसीबी की टीम ने पथरगामा प्रखंड के नाजिर वाले मामले में छापेमारी की थी, लेकिन नाजिर मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद से एसीबी की टीम लगातार प्रखंड मुख्यालय में नजर रख रही थी.
रिपोर्ट : प्रिंस
बिजली विभाग का हेड क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी, धनबाद की बड़ी कार्रवाई
How to find protests in your city when you don’t know where to start