एनटीपीसी की कटकमदाग प्रखंड स्थित बनादाग साइडिंग ( Banadag Siding ) पे देर रात एक मजदूर
की मौत हो गई है.
जिनका नाम बंधन महतो है तथा ये स्थानीय बनादाग के ही रहने वाले है ।

जैसे ही ये खबर ग्रामीणों को लगी लोगों ने साइडिंग पे काम को बंद करवा दिया तथा वहा विरोध में बैठ गए है .
कटकमदाग थाना भी दल बाल के साथ घटना स्थल पे मौजूद है तथा ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक बंधन महतो के मौत
के कारण का तो पता नही परंतु उनके मौत के पश्चात उनके मृत शरीर को कोयला से ढक दिया गया ताकि लोडर इसे
मालगाड़ी में लोड कर दे और किसी को कुछ पता नही चल सके परंतु वहा काम करने वाले अन्य मजदूरों ने मृतक के
शरीर को देख लिया और उसके पश्चात विरोध शुरू हुआ ।

मौत के कारणों का पता नही , ग्रामीणों ने विरोध में किया साइडिंग का काम बंद
ग्रामीणों तथा मृतक पे पुत्र ने बताया की उनकी कुछ मांगे है जिसे अगर कंपनी मान लेती है तो वो अपना आंदोलन वापस
ले लेंगे । आंदोलन कर रहे लोग 50 लाख मुआवजा , पुत्र की नौकरी तथा मृतक के पत्नी के लिए मृतक के सैलेरी के आधा
पैसा आजीवन पेंशन की मांग कर रहे है ।
एनटीपीसी के लिए हुए जमीन अधिग्रहण मामले में ED जांच कर सकती है
Highlights
























