Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पलट गई। घटना गुरुद्वारा रोड के पास की बताई जा रही है, जहां तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि गाड़ी में सवार तीनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आई हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसाः
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला लदा हाइवा तेज गति से चल रहा था और ओवरटेक करने के प्रयास में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से जा टकराया। दुर्घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया।
हाइवा जब्त, चालक गिरफ्तारः
चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। हाइवा की स्पीड बहुत तेज थी, जिससे पुलिस वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर लगी और गाड़ी पलट गई। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि हाइवा कहां से आ रहा था और उसका कोयला किस जगह ले जाया जा रहा था।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights




































