Saturday, August 30, 2025

Related Posts

CAG रिपोर्ट के अनुसार NDA की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार- सुखदेव भगत

लोहरदगा: CAG रिपोर्ट के अनुसार NDA की सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भरष्टाचार का यार मोदी सरकार है. उन्होंने कहा कि भारत माला पोजेकट के तहत 34 हजार 8 सौ किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी CCEA के द्वारा दिया गया था. जिसकी अध्यक्षता खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था. लेकिन इसे धत्ता बताते हुए सड़क की लंबाई 26316 किलोमीटर कर दिया गया. जबकि इसकी राशि भी बढ़ाकर 84 करोड़ कर दी गई.

घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

साथ ही द्वारिका एक्सप्रेसवे जिसकी लागत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर थी. जिसे बढ़ाकर 250 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दी गई. उन्होंने तोल्वे लूट, आयुष्मान भारत योजना में हुए घोटाले को लेकर भी सवाल खड़ा किया. इन सवालों के जरिए उन्होंने मोदी सरकार के क्रियाकलापो पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही इन घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूखैर भगत, नेसार अहमद, सकील अहमद, शाहिद अहमद बेलू, कुणाल अभिषेक सहित कई लोग मौजूद थे.

रिपोर्टः दानिश रज़ा

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe