रांचीः राजधानी रांची के चान्हो थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सांजो उराँव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी सांजो उराँव की निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल तलवार और बलुवा बरामद किया है। उसके साथ ही उसके घर में छुपाकर रखे एक देशी बंदुक, एक देशी कट्ठा, 10 पीस जेलेटीन और 8 पीस इलेक्ट्रीक डेटोनेटर बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें- झामुमो की प्रेस वार्ता पर भाजपा का पलटवार कहा- पीएम की लोकप्रियता से जेएमएम बदहवास
15 नवंबर को हुई थी हत्या
मालूम हो कि गत 15 नवंबर को चान्हो थाना क्षेत्र में उपेंद्र उरांव नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- टीएसी की 26वीं बैठक संपन्न, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बनी सहमति