Aditya Vision : 15 करोड़ के तोहफों की होगी बरसात

Aditya Vision : 15 करोड़ के तोहफों की होगी बरसात

आदित्य विजन के लक्की ड्रॉ विजेताओं के नाम घोषित, सैकड़ों ग्राहक मालामाल

आदित्य विजन की ओर से चलाए जा रहे खरीदें और जीतें योजना के तहत लक्की ड्रॉ विजेताओं के मंगलवार को नाम घोषित किये गये. मेगा ड्रॉ के विजेता को रांची में एक घर मिला. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अन्य विजेताओं को कार और बाइक दिए गए. इसके अलावा भी अन्य लक्की ड्रॉ विजेताओं को एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, मोबाइल एवम अन्य घरेलू उपकरण दिए गए.

 

Share with family and friends: