साहिबगंज : साहिबगंज में चला हेमंत का बुलडोजर– झारखंड में ताबड़तोड़
ईडी की कार्रवाई के बाद खान सचिव पूजा सिंघल होटवार जेल में रात गुजार रही हैं.
तो वहीं दूसरी ओर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के फरमान पर
साहिबगंज जिले के आला अधिकारी फुल एक्शन के मूड में दिख रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फरमान के बाद जिले के आला अधिकारी
खनिज के लुटेरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
जिस को लेकर अवैध माइनिंग के साथ चलने वाले परिवहन के ऊपर भी नकेल कस दिया गया है.
जिले के कई जगहों पर माइनिंग चेक नाका खोल दिया गया है.
ढाटापारा पहाड़ पर चला बुलडोजर
अवैध खनिज के लुटेरों पर साहिबगंज उपायुक्त के द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीमों के द्वारा अवैध रूप से चलने वाले स्टोन चिप्स के क्रेशरों पर हेमंत का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. मुख्य रूप से बरहरवा प्रखंड के कोटलपोखर थाना स्थित ढाटापारा पहाड़ पर दो क्रेशरों पर प्रशासनिक बुलडोजर चलाया गया है. वहीं 4 क्रेशर को सील कर दिया गया है.
पत्थर माफियाओं में मचा हड़कंप
इसके अलावे साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी एवं महादेवगंज पहाड़ों के ऊपर भी अवैध रूप से चलाने वाले क्रेशर पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. प्रशासनिक कार्रवाई से पूरे साहिबगंज जिला में अवैध रूप से चलाने वाले खदान व क्रेशर मालिकों पर हेमंत सोरेन का बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है. इस कार्रवाई के कारण साहिबगंज जिला के पत्थर माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ईडी की कार्रवाई के बाद रेस हुए अधिकारी
जानकारों का कहना है कि ईडी की कार्रवाई के बाद पूरे राज्य के प्रशासनिक आला अधिकारी रेस हो चुके हैं. उसी का नतीजा है कि साहिबगंज जिले के आला अधिकारियों के ऊपर उंगली ना उठे, इसी को लेकर अधिकारी अवैध कारोबारियों के ऊपर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट: अमन
Highlights